व्यापार मंडल विधायक को समस्याओं से अवगत कराएगा
टिहरी, । व्यापार मण्डल की नई टिहरी इकाई ने आगामी पांच जुलाई को शहीद पार्क में नई टिहरी शहर की समस्याओं को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय के साथ बैठक करेगी। जिसमें व्यापार मंडल विधायक का स्वागत व सम्मान भी करेगा। बैठक में गणमान्य लोग विधायक के समक्ष अपने सुझाव व प्रस्ताव भी रखेंगे।
व्यापार मंडल नई टिहरी के अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने जानकारी देते हुये बताया कि जब से नई टिहरी शहर बना है, तब से आज तक शहर की कई छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर लोगों के सुझाव साझा नहीं हो पाये। जिस कारण अधिकारियों की मनमानी हावी रही है। जिससे शहर का सुनियोजित विकास नहीं हो पाया है। विकास का नियोजन न होने से आम जनता को व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। यहां पर टिहरी झील होने के बाद भी नई टिहरी में पर्यटकों का भारी टोटा है। जिसका कारण यहां पर पर्यटन योजनाओं का भारी अभाव है। बैठक में व्यापारी व गणमान्य लोग नई टिहरी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव व योजनायें रखेंगे, ताकि नई टिहरी शहर की समस्साओं का समाधान के साथ ही नई टिहरी शहर को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ते हुये विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके