गंगा घाट की सफाई की
रूड़की, नमामि गंगे परियोजना के तहत युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र की मदद से गंगा घाट की सफाई की। जिला युवा अधिकारी हिमांशु राठौर एवं नमामि गंगे परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य के मार्गदर्शन में ब्लॉक रुड़की के रॉयल यूथ क्लब के कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रियंका रानी, उपाध्यक्ष अंजलि रानी ने गंगा घाट पर प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। इस बीच उन्होंने स्लोगन के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की। मौके पर आराधना, सोनिया, अजय कुमार, खुशी और कोमल आदि ने अपना सहयोग दिया।