पार्किंग ठेकेदार पर लगाया मनमानी का आरोप
हरिद्वार, कांवड़ मेले के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने इस वर्ष पहली बार चमगादड़ टापू पर वाहन पार्किंग का टेंडर किया है। पार्किंग के टेंडर की वजह से चमगादड़ टापू पर दुकान लगा कर सामान बेचने वाले वाले दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ बाजार में वाहनों के संचालन से कभी भी हादसा हो सकता है।
चमगादड़ टापू पर पहली बार बनाई गई पार्किंग के वाहन बेरोकटोक कांवड़ मेला बाजार में आवागमन कर रहे है। कांवड़ बाजार में कांवड़ियों की भारी भीड़ मौजूद होने के बाद भी टापू पार्किंग से बाजारों में वाहनों का संचालन कभी भी बड़े हादसे में तब्दील हो सकता है। परेशानी के हल के लिए कांवड़ बाजार के दुकानदारों ने पार्किंग ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने ठेकेदार की शिकायत सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से की है। सिंचाई विभाग सेक्टर मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहा है। चमगादड़ टापू पर दुकान लगाने वाले सिकंदर, लिल्ला चौधरी, समीर, मुर्सलीन का कहना है कि पहले कभी टापू में पार्किंग नहीं बनाई गई। इन बार पार्किंग के कारण समस्या हो रही है। वाहनों को बाजार में आने से रोकने के लिए कोई बैरिकेटिंग भी नहीं लगाई गई है। पार्किंग ठेकेदार मनमर्जी से बाजार में वाहनों का संचालन कर रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।