सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
हरिद्वार, सावन के पहले सोमवार को धर्मनगरी के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शिव का जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गयी। दक्ष मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दक्ष मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्त सुबह पांच बजे से पहुंचने शुरु हो गए थे। कनखल स्थित दरिद्र भंजन, दुख भंजन और तिलभांडेश्वर मंदिर में भी सुबह से जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। लम्बी लाइन और तेज धूप भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर सकी दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु लगातार भोले तेरी जय जयकार के नारे लगाते रहे। कनखल के हरिहर मंदिर स्थित पारद शिवलिंग के दर्शन करने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बिल्वकेश्वर मंदिर में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन देखने को मिली। लाइन में लगे अरुण राघव ने बताया कि वह पास की कालोनी में रहते हैं इसलिए तड़के ही मंदिर पहुंच गए थे उसके बाद भी जलाभिषेक करने में एक घंटे का समय लगा।