सनब्बर अली कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष बने रहेंगे
देहरादून, र। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद हरिद्वार के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मपाल द्वारा सुल्तानपुर ब्लाक अध्यक्ष सनब्बर अली को पद से हटाते हुए उनके स्थान पर की गई नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सनब्बर अली को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर यथावत रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि सनब्बर अली सुल्तानपुर के ब्लाक अध्यक्ष पद पर यथावत बने रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिलाध्यक्ष धर्मपाल को यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में बिना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुमति के किसी भी ब्लाक व नगर अध्यक्ष की न तो नियुक्ति की जाय और न ही उन्हें पद से हटाया जाय। विजय सारस्वत ने कहा कि इससे पूर्व भी धर्मपाल द्वारा नगर अध्यक्ष लक्सर के पद पर बिना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुमति के पूर्व अध्यक्ष को हटाते हुए नई नियुक्ति की गई थी जिसे मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उन्होने कहा कि इसके बावजूद भी यदि जिला अध्यक्ष द्वारा कोई नई नियुक्ति की जाती है तो उसे स्वतः ही निरस्त माना जायेगा।