कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पाचार्य को किया सम्मानित
नरेंद्रनगर, । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नरेंद्र नगर की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान 2022 कार्यक्रम में प्रो .राजेश कुमार उभान, प्राचार्य धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर को मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल वन ,भाषा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
प्रो. राजेश कुमार उभान को विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मिले इस सम्मान पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राजपाल रावत, विशाल त्यागी , मुनींद्र कश्यप उपस्थित रहे।