राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव में सुधीर अध्यक्ष और चंडी प्रसाद मंत्री चुने गए

राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव में सुधीर अध्यक्ष और चंडी प्रसाद मंत्री चुने गए

विकासनगर, । राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी का एक दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज सोरना डोभरी में संपन्न हुआ। अधिवेशन के पहले सत्र में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई, जबकि दूसरे सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए। नव गठित कार्यकारिणी में सुधीर कांति अध्यक्ष और चंडी प्रसाद नौटियाल मंत्री चुने गए।
अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) वीपी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। लिहाजा इस भूमिका का निर्वहन आजीवन किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षक संगठनों की ऊर्जा शिक्षकों और छात्रों के हित में खर्च किए जाने की सलाह दी। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए, तभी देश के युवाओं का भविष्य संवर सकता है। जिलाध्यक्ष सुभाष झिल्डियाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकजुट रहकर शिक्षक हितों में कार्य करना चाहिए। जिला मंत्री नागेंद्र पुरोहित ने ब्लॉक के सभी शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष तेजवीर मलिक ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी सतीश चंद्र शर्मा और पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र नौटियाल की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए। अध्यक्ष पद पर सुधीर कांति को 143 और उनके प्रतिद्वंदी मनमोहन रावत को 74 मत मिले। अध्यक्ष पद पर दो मत अवैध करार दिए गए, जबकि एक मतदाता ने सिर्फ मंत्री पद के लिए मतदान किया। मंत्री पद पर सीपी नौटियाल को 151 मत मिले, जबकि उनके प्रतद्वंदी लक्ष्मण सजवाण को 68 मतों से ही संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर किशन दत्त सेमवाल और महिला उपाध्यक्ष पद पर मंजू कुकरेती का निर्विरोध चयन किया गया। सभी नव निर्वाचित प्रत्याशियों को देर शाम पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। अधिवेशन का संचालन बलविदंर कौर, डा. शक्ति शर्मा, दिनेश चंद्र देवराड़ी और नीतू चैहान ने किया। इस दौरान मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, मोहनपाल, एके सिंह, मनोज रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *