दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी, । सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को सीएमटी कॉलोनी डहरिया निवासी मोहन जोशी (55) को बेलबाबा रामपुर रोड के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए एसटीएच भर्ती कराया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।