अपनी संस्कृति अपना मंच ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
देहरादून, । अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी संस्कृति अपना मंच ने आजादी का अमृत महोत्सव सनातन विधि से बहुत ही ?रोचक तरीके से मनाया। स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पड़ने पर भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से किया। रुद्राभिषेक करते हुए अमर शहीदों की याद में महामृत्युंजय जाप भी किया।
तत्पश्चात भारत माता का तिरंगा हाथ में लेकर, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों की गूंज और देश भक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण में अपनी संस्कृति अपना मंच के संस्थापक पंडित श्रीनिवास नौटियाल ने ध्वजारोहण किया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को जिस ऊर्जा, उत्साह और परस्पर प्रेम में आरंभ किया, उसी ऊर्जा से समापन भी किया। सचिव पूजा नौटियाल, उपसचिव अर्चना बिष्ट, कोषाध्यक्ष रमा गौड़, प्रबंधक मेनका शुक्ला सहित मृदुला तोमर, पुष्पा मेहरा, भारती घिल्डियाल, उमा कौशल, रेणु बिष्ट, तारा पंत, किरन धवन, बबीता कौशल, कमला उप्रेती, सुधा कौशल, रूपक जुयाल, मीरा कश्यप आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।