- कंपनियों पर ड्रग्स माफियाओं के इशारे पर काम करने का लगाया आरोपहरिद्वार, । युवा जागृति मंच के कार्यकर्ता मनीष चौहान ने गुरुवार को प्रेस क्लब में वार्ता कर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों पर ड्रग्स माफियाओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवा जागृति मंच ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों का ड्रग्स ऑडिट कराए जाने की भी मांग की है।
मनीष चौहान ने कहा कि हरिद्वार जैसे शहर में ड्रग्स माफिया लगातार सक्रिय हैं। आरोप लगाया कि हाल ही में खन्ना नगर में दो गुटों के बीच फायरिंग का मामला भी ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा हुआ है। जिसे लेकर सरकार और पुलिस को गहन जांच करने की जरूरत है। इस अवसर पर युवा जागृति मंच के हिमांशु राजपूत, विशाल भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज, जयप्रकाश आदि मौजूद थे।