आशा फैसिलेटर अपनी मांगों को लेकर एनएचएम डायरेक्टर से मिले
देहरादून,उत्तराखंड की आशा फैसिलेटर प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी ने सोमवार को डायरेक्टर एनएचएम व प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राजेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान आशा फैसिलेटरों की समस्या उनके सामने उठाई गई।
रेनू नेगी ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों के बारे में अखिल भारतीय मजदूर संघ से लगातार निश्चित मानदेय व स्थाई डियूटी के लिए अवगत करा चुकी हैं। तत्कालीन सरकार ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों के मानदेय व धनराशि के लिए शासनादेश जारी किया। कुछ धनराशि आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों के खाते में आ गई बाकी धन राशि अभी तक खातों में नहीं पहुंच पायी। भारतीय मजदूर संघ के अंतर्गत आशा फैसिलिटेटरों ने 20 दिन की ड्यूटी को तीस दिन करने के लिए ज्ञापन दिया। कहा कि आशा फैसिलेटरों को 20 दिन की मोबोलिटी दी जाती और तीस दिन काम कराया जाता है। इस दौरान अरबन आशा फैसिलेटर लक्ष्मी कुकरेती, सुमित्रा चौहान शामिल रहे।