भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’ के सफल आयोजन को प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त

भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’ के सफल आयोजन को प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त

देहरादून,  अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित नव संकल्प घोषणा के तहत भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’’ के आयोजन का निर्णय लिया गया था। भारत जोडो यात्रा के अन्तर्गत उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में 75 कि.मी. लम्बी पद यात्रा का आयोजन किया जाना है यात्राओं का समापन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर जिला मुख्यालयों एवं प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह के रूप में किया जायेगा। ‘‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों को जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जिलो में ‘‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन/संचालन हेतु पार्टी के जिन वरिष्ठ नेतागणों को जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है उसमें देहरादून हेतु पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को जिला प्रभारी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना को सहप्रभारी, हरिद्वार में राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को जिला प्रभारी तथा विधायक अनुपमा रावत को सहप्रभारी, उत्तरकाशी में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को जिला प्रभारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को सहप्रभारी, टिहरी में विधायक विक्रम सिंह नेगी को जिला प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता शांति भट्ट को सहप्रभारी, चमोली में विधायक राजेन्द्र भण्डारी को जिला प्रभारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी को सहप्रभारी, जिला रूद्रप्रयाग में पूर्व विधायक मनोज रावत को जिला प्रभारी तथा ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल को सहप्रभारी, पौडी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खण्डूरी को जिला प्रभारी तथा प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला को सहप्रभारी, उधमसिंहनगर में विधायक भुवन कापडी को जिला प्रभारी तथा विधायक आदेश चौहान को सहप्रभारी, नैनीताल में विधायक सुमित हृदयेश को जिला प्रभारी तथा पूर्व विधायक संजीव आर्य को सहप्रभारी, अल्मोडा में विधायक मनोज रावत को जिला प्रभारी तथा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत को सहप्रभारी, चम्पावत में विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को जिला प्रभारी तथा विधानसभा प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को सहप्रभारी, पिथौरागढ में विधायक मयूख महर को जिला प्रभारी तथा खजान गुड्डू को सहप्रभारी एवं जनपद बागेश्वर में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को जिला प्रभारी तथा विधानसभा प्रत्याशी रहे रणजीत दास को सहप्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा समस्त जिला प्रभारी/सहप्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने जनपद में ‘‘भारत जोडों/तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन/संचालन हेतु सम्बन्धित जनपद के पर्यवेक्षकों, मा0 सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, 2022 के प्रत्याशीगणों, जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों, अनुषांगिक संगठनो, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श हेतु जनपद में यात्रा का मार्ग (रूट), रात्रि विश्राम सहित अन्य सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए यात्रा की जानकारी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को यात्रा से पूर्व अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *