आईसीएसई की 10वीं की मेरिट लिस्ट में दून के तीन छात्रों ने बनाई जगह  

आईसीएसई की 10वीं की मेरिट लिस्ट में दून के तीन छात्रों ने बनाई जगह

देहरादून, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आईसीएसई के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मेरिट लिस्ट में देहरादून के तीन छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। वहीं, ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा 498.00 अंकों (99.60 परसेंटाइल) के साथ उत्तराखंड टॉपर रहीं। साथ ही वेलहम गर्ल्स स्कूल की कीया अग्रवाल 497.00 (99.40 परसेंटाइल) व ब्राइटलैंड्स स्कूल के स्वास्तिक पंत 497.00 अंकों (99.40 परसेंटाइल) के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
रविवार शाम पांच बजे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने शिक्षकों के साथ जश्न मनाया। वहीं शिक्षकों ने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया है। राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी, कॉन्वेंट रोड स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, ब्राइटलैंड स्कूल, समर वैली समेत अन्य स्कूलों में छात्रों ने शिक्षकों के साथ सफलता का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *