लोरली में कराए जा रहे प्लांटेशन विवाद की तहसील प्रशासन ने की जांच
विकासनगर, । चकराता वन प्रभाग की ओर से ग्रीन इंडिया के तहत रीवर रेंज कालसी के लोरली में कराए जा रहे प्लांटेशन को लेकर ग्रामीणों और वन विभाग के बीच पैदा हुए विवाद की जांच को तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। ग्रीन इंडिया के तहत चिह्नीत दस हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन किया जाना था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग चिह्नीत भूमि के पांच हेक्टेयर हिस्से पर ही प्लांटेशन कर रहा है। शेष प्लांटेशन दूसरी पंचायत की पांच हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। शिकायत के दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि विभाग वन पंचायत का गठन किए बिना ही वित्तीय लेन देन किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। जांच टीम में शामिल कानूनगो चकराता खजान सिंह असवाल और पटवारी ईश्वर दत्त जोशी ने बताया कि जांच रिपोर्ट सोमवार को उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। उधर, वन क्षेत्राधिकारी जीएस धमांदा ने कहा कि ग्रामीणों के आपसी विवाद के कारण चिह्नीत भूमि पर प्लांटेशन कार्य नहीं कराया जा सका है। विवाद का निपटारा होते ही मटियाना तोक तक की चिह्नीत भूमि पर प्लांटेशन किया जाएगा।