डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार से बचाव के बारे में बाताया
विकासनगर, बरसात में संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए ग्राम धनपौ में जागरूकता अभियान चलाया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को मच्छरों से होने वाले संक्रामक रोगों के कारण और बचाव की जानकारी मुहैया कराई। आशा कार्यकर्ता पिंकी ने बताया कि बरसात में डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार के मामले बढ़ जाते हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने, घरों में मच्छर प्रतिरोधी स्प्रे डालने, उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी। इसके साथ ही बताया कि बुखार के हल्के लक्षण दिखने पर जल्द डॉक्टर की सलाह ली जानी जरूरी है। इस दौरान स्वच्छता उप समिति की अध्यक्ष रीता तोमर, ग्राम प्रधान पुष्पा रावत, मीना, लीला नेगी, उमा, सुनीता, बबली, सुनीता, जग्गू देवी, दीपिका, अनीता आदि मौजूद रहे।