ग्राम विकास अधिकारियों का टोटा, एक पर 17 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी
उत्त्रकाशी, । जनपद में एक ग्राम विकास अधिकारी पर 17 से अधिक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है, जिससे गांव में विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारियों की कमी के चलते कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक है।
जनपद में कुल 508 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके लिए 60 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष मात्र 29 पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। एक-एक ग्राम विकास अधिकारी पर करीब 17 से अधिक ग्राम पंचायतों का जिम्मा है।
जिला विकास अधिकारी केके पंत का कहना है कि जनपद में ग्राम विकास अधिकारियों के 31 पद खाली हैं, जिसके चलते कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक है। हर माह शासन को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की कमी से अवगत कराया जा रहा है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष कोमल राणा का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारियों के रिक्त पदों से विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।