दिव्य देवभूमि कल्याण समिति की कार्यकारी अध्यक्ष बनी रीना जौहरी
रुद्रपुर, दिव्य देवभूमि कल्याण समिति की बैठक समिति के खेड़ा स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का आरंभ समिति के संस्थापक स्वर्गीय सुदेश जौहरी को श्रद्वांजलि अर्पित कर हुई।
बताते चलें कि विगत 24 अप्रैल को स्वर्गीय सुदेश जौहरी जी का निधन कोरोना महामारी के चलते हो गया था, जिस कारण समिति अध्यक्ष विहीन हो गई थी तथा अध्यक्ष पद की रिक्तता को देखते हुए समिति के कार्यकारिणी पदाधिकारीयों द्वारा कार्यकारिणी मैम्बरों की बैठक की जिसमें अध्यक्ष पद हेतु चुनाव का प्रस्ताव रखा लेकिन बैठक में सर्वसहमति से स्वर्गीय सुदेश जौहरी की पत्नी रीना जोहरी को कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी उसके उपरांत नवनियुक्त रीना जौहरी ने समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त कर विश्वास जताया कि समिति को वह पहले की भांति जनहित के कार्यों से सवारेगी और संस्थापक स्वर्गीय श्री सुदेश जोहरी जी के सपनों को उड़ान देंगी व श्रीमति जौहरी ने समिति के सभी सम्मानित लोगों से सहयोग का आहवान किया।
वही इस मौके पर समिति के महामंत्री अमन सिंह ने स्वर्गीय सुदेश जौहरी जी को भावभीनी श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि स्व. सुदेश जोहरी के समिति को लेकर समिति के कार्यो के विस्तार हेतु सभी समाजहित से जुड़ी योजनाओं से अवगत कराया, वही उन्होने कहा कि समिति के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष रीना जौहरी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यों में समिति के संस्थापक स्वर्गीय सुदेश जौहरी के अध्ूारे सपने को पूरा करेंगी। बैठक में अमन सिंह, राजेन्द्र चांदना, विकास सक्सेना, वीरेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार गिरी, नासिर हुसैन, रियासत अली, संजीव गुम्बर, नरेश शर्मा, विक्रांत जोहरी, अक्षरा जौहरी, कन्हई लाल, पंकज दास गुप्ता, संजय भटनागर, तुषार ग्रोवर, नितेश कुमार समेत समिति के अनेकों लोग उपस्थित थे।