डेंगू की रोक-थाम के लिये क्षेत्र में निरंतर फांगिंग कराने के दिए निर्देश

डेंगू की रोक-थाम के लिये क्षेत्र में निरंतर फांगिंग कराने के दिए निर्देश

रुद्रपुर,  जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलक्टेªट सभागार में वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से डेंगू की रोक-थाम व तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के उप जिलाधिकारियांे, सीएमएस, पीएमएस के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिये कि डेंगू की रोक-थाम के लिये क्षेत्र में निरंतर कीटनाशक, व फांगिंग कराये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू की रोक-थाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कही भी पानी का जमाव न होने दे। पानी एक ही स्थान पर अधिक दिनों तक स्थिर होने से कई प्रकार की बीमारियां पैदा होने का खतरा रहता है। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी माह जुलाई से स्कूल खुल रहे है, इस लिये बच्चों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करें व फुल बाजू के सर्ट पहन कर स्कूल आने हेतु निर्देशित करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिकित्सालयोें में डेंगू वार्ड भी स्थापित कर ले ताकि डेंगू के मरीज आने पर उपचार हो सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा बुखार आदि से पीड़ित लोगों के डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है। उन्होने सभी लोगों से कहा है कि मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी, आडोमास क्रीम या नीम के तेल का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कूलर का पानी निरंतर बदलते रहे क्योकि अधिक दिन तक स्थिर पानी में डेंगू मच्छर पनपने का खतरा अधिक रहता है। उन्होने बताया कि सभी चिकित्सालयों में डेंगू वार्ड स्थापित किये गये है। इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, पीएमएस डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार आर्य, एचएम डाॅ0 अजयवीर सिंह सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी व सीएमएसध्पीएमएस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *