मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से दो युवक नदी किनारे फंसे, एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से दो युवक नदी किनारे फंसे, एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दो युवक नदी किनारे फंस गए। ये दोनों युवक नदी का पानी कम होने के कारण दूसरी छोर अपना सामान लेने गए थे किंतु अचानक पानी बढ़ने से वह वहीं फंस गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सुरक्षित निकाला गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को घोड़ा संचालक युवक सिद्धार्थ राणा उम्र 20 वर्ष व सागर उम्र 26 निवासी चोपता मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर अपना सामान लेने गऐ थे जिस समय वे नदी से दूसरे छोर गए उस वक्त पानी काफी कम था किंतु जब वह वापस आने लगे तो अचानक नदी का बहाव काफी तेज हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चैकी गौरीकुंड से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नदी में न आने की हिदायत देते हुए तत्काल एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित करते हुए सूचित किया गया। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम शीघ्र घटनास्थल पहुंची।
लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से त्वरित रेस्क्यू कर युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया। संकट के समय मिली सहायता से उत्साहित दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। दोनों युवकों ने बताया कि पिछले दो माह पूर्व से उनका सामान पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा हुआ था। शनिवार को सुबह के समय वे नदी का पानी कम होने के कारण दूसरी छोर सामान लेने गए किंतु जब वापस आ रहे थे जो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। जिससे वह नदी के पार ही फंस गए। इधर, पुलिस ने युवकों को समझाया कि मंदाकिनी नदी का जलस्तर इन दिनों कम है, किंतु आने वाले दिनों में एक ओर बर्फ पिघल रही है वहीं बरसात भी शुरू हो रही है ऐसे में नदी का जल स्तर बढ रहा है। जिससे कभी भी अचानक से नदी व नालों का जल स्तर बढ़ सकता है। रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, एसआई आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, अमृत रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *