छह माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दिए प्रमाण पत्र

छह माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दिए प्रमाण पत्र

टिहरी,  सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से हितायु लोक कल्याण समिति नागणी की ओर से संचालित छह माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हो गया। वक्ताओं ने कहा कि आज कम्प्यूटर की शिक्षा के बिना जीवन में सफलता नहीं मिल सकती है।
रविवार को नागणी में कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सेवा टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद वर्मा ने कहा कि छह माह के प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है, वह आगे चलकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 34 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समिति उपाध्यक्ष अनीता पैन्यूली ने कहा कि समिति का प्रयास रहेगा कि क्षमता विकास के अन्य कार्यक्रमों को जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाएं। इस मौके पर पर्यावरण अधिकारी महेंद्र सिंह राणा, सचिव दिवाकर पैन्यूली, प्रशिक्षक मनीष नौटियाल, ग्राम प्रधान राजमती देवी,पिंकी रावत, आशीष, नेहा नेगी, अनूप बिजल्वाण, अंजलि, निधि, शिवानी, शिल्पा, मोहित, ज्योति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *