सैमसंग ने लॉन्च किया नो मो फोमो फेस्टिवल सेल
देहरादून, । भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैमसंग ने आज अपने नो मो फोमो फेस्टिवल सेल की घोषणा की जिसके तहत सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एक्सेसरीज, वीयरेबल और सैमसंग डिजिटल अप्लायंस पर ऐसे मेगा ऑफर और रोमांचक कैशबैक की बरसात होगी जैसा कि उपभोक्ताओं ने पहले कभी नहीं देखा है पहली बार पेश किए जा रहे ये ऑफर सैमसंग.कॉम, सैमसंग के एक्सक्लुसिव स्टोर और नए सैमसंग शॉप ऐप पर आज से शुरू हो जाएंगे पहली बार खरीदारी कर रहे सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को 4,500 तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा कि इस साल हम हमारे तमाम डायरेक्ट टू कस्टमर चैनलों सैमसंग.कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर और सैमसंग शॉप ऐप पर सबसे बड़ा फेस्टिवल सेल उतारने जा रहे हैं हमारे सेल के पीछे छिपे मूल विचार नो मोर फीयर ऑफ मिसिंग आउट को चरितार्थ करते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि त्योहारों के इस सीजन में सैमसंग के उपभोक्ताओं को हमारे प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छी कीमत, ऑफर और फायदे हासिल हों अपने विशेष ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं ऑफर के साथ सैमसंग.कॉम और सैमसंग शॉप ऐप खरीदारी का विशेष अनुभव हासिल करने का मौका देंगे जिसमें ग्राहकों को 550 से अधिक विकल्पों में अपनी मर्जी के बंडल बना कर उन पर अतिरिक्त बचत करने का भी अवसर मिलेगा।”
नो मो फोमो सेल के दौरान उपभोक्ताओं को फ्लैगशिप गैलेक्सी जेड सीरीज और गैलेक्सी एस सीरीज से लेकर इनोवेटिव गैलेक्सी ए सीरीज और गैलेक्सी एम तथा एफ सीरीज जैसे उच्चतम स्तर की गैलेक्सी स्मार्टफोन श्रेणियों पर पर 57 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। गैलेक्सी जेड सीरीज खरीदने वाले उपभोक्ता 5,199 रुपये मूल्य के वायरलेस चार्जर डुओ सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं और जो ग्राहक गैलेक्सी एस सीरीज और गैलेक्सी ए सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन खरीद रहे हों, वे कवर पर 50 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकते हैं गैलेक्सी टैबलेट, वीयरेबल और एक्सेसरीज खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 55 प्रतिशत तक की छूट हासिल हो सकती है और नए गैलेक्सी लैपटॉप के चुनिंदा मॉडल नो मो फोमो सेल के दौरान 30 प्रतिशत तक छूट पर खरीदे जा सकते हैं। जो उपभोक्ता गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वीयरेबल, एक्सेसरीज और लैपटॉप खरीदेंगे उन्हें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक हासिल होगा।