सफाई निरीक्षक के वेतन आहरण पर लगाई रोक
रुद्रपुर, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने नगर निगम रूद्रपुर के सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं अमित नेगी के माह सितम्बर 2022 का वेतन आहरण पर लगाई रोक। सीडीओ ने डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत की जा रही फॉगिंग की समीक्षा के दौरान उक्त दोनों सफाई निरीक्षकों द्वारा फॉगिंग के कार्य में रूची न लेने एवं लापरवाही बरतने पर फॉगिंग का कार्य प्रभावित होने के कारण सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह/अमित नेगी के माह सितम्बर, 2022 के वेतन आहरण पर प्रतिबन्ध लगाते हुए कड़े निर्देश दिये कि उक्त कार्य मे रूचि लेते हुए डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत फॉगिंग का कार्य त्वरित गति से संपादित कराकर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह/अमित नेगी को डेंगू की रोकथाम हेतु फॉगिंग कार्य में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में अपना लिखित एवं तथ्यों पर आधारित स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।