यूपी में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई उत्तराखंड पुलिस पर हुआ हमला

यूपी में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई उत्तराखंड पुलिस पर हुआ हमला

उधमसिंहनगर, । यूपी में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई उत्तराखंड पुलिस पर हमला हुआ है। वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बमुश्किल आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान परिजनों पर पुलिस की वर्दी फाड़ने और जवानों को दांत काटने का आरोप है। पकड़ा गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
शनिवार रात गदरपुर थाने के उप निरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यूपी के थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। विभिन्न राज्यों विभिन्न थानों में वांछित आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। उप निरीक्षक ने परिजनों पर उनकी वर्दी फाड़ने और महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों को दांत से काटने का आरोप लगाया है। गदरपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वांछित आरोपी के खिलाफ गदरपुर थाने में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। आईटीआई काशीपुर थाने और बाजपुर थाने में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध दूसरे राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसमें थाना बुढ़ापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रामपुर थाना मिलक खानम में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *