यूट्यूब ने प्रस्तुत की क्लास ऑफ नेक्स्टअप
देहरादून, । यूट्यूब ने आज 2022 के नेक्स्टअप क्लास को लांच करने की घोषणा की है। यह यूट्यूब क्रिएटर्स की नेक्स्ट जनरेशन के पैशन को फायदेमंद बिजनेस में बदलने में सहयोग करने की पहल है। इस साल, नेक्स्टअप में देशभर के 20 क्रिएटिव लोग शामिल होंगे, जो विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, संथाली आदि में कंटेंट बनाते हैं। इसमें आर्ट एंड क्रॉफ्ट, ऑटोमोटिव, डीआईवीई, एंटरटेनमेंट, फॉर्मिंग, फैशन एंड ब्यूटी, फायनेंस, गेमिंग, लर्निंग, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी एंड ट्रैवल आदि क्षेत्र शामिल हैं।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, इमर्जिंग क्रिएटर्स का समूह तीन-सप्ताह के गहन क्रिएटर कैंप में हिस्सा लेगा। यहां वे अपने कंटेंट प्रोडक्शन स्किल्स को अधिक बेहतर बनाएंगे। साथ ही, व्यूवर्स के लिए बेहतर आकर्षक कंटेंट बनाना सीखेंगे और अपने चौनलों को विकसित करने की रणनीति बनाएंगे। वहीं, क्रिएटर्स को मल्टीफॉर्मेट्स कंटेंट क्रिएशन, स्क्रिपिं्टग, कंटेंट प्लानिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग, बिलिं्डग कम्यूनिटी, ब्रांडिंग एंड मॉनिटाइजेशन आदि की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। उनके पास एक-दूसरे और नेक्स्टअप के एलुमनाई और अन्य क्रिएटर्स के साथ नेटवर्क बनाने और कम्यूनिटी बनाने का अवसर भी होगा।
एपीएसी, यूट्यूब पार्टनरशिप के रीजनल डायरेक्टर, अजय विद्यासागर ने कहा कि हम इस विविधता को बढ़ावा देने और सभी को अपनी आवाज खोजने और यूट्यूब पर एक कम्यूनिटी बनाने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत में, यूट्यूब अपने चौनल लांच करने और अपने कम्यूनिटीज को विकसित करने के लिए क्षेत्रों, भाषाओं, लिंग और शैलियों के क्रिएटर्स के लिए बाधाओं को कम करने में मदद कर रहा है। हमें गर्व है कि नेक्स्टअप का 2022 क्लास विविध प्रकार के क्रिएटर्स का प्रतिनिधित्व करता है, जो खुद को व्यक्त करने के लिए भावुक हैं। नए प्रारूपों को आजमाने से डरते हैं और नई कहानियां सुनाते हैं।