गरुड़चट्टी की पहाड़ी में टकराया हेलीकॉप्टर
केदारनाथ, । केदारनाथ की पहाड़ियों में भले ही अधाधुंध हेलीकॉप्टरों की उड़ान के चलते यहां शोर-शराबा बना रहता है, लेकिन मंगलवार को तब यहां अजीबो-गरीब आवाज आई जब कोहरे के बीच गरुड़चट्टी की पहाड़ी में हेलीकॉप्टर टकराया। इस बीच यात्रा मार्ग पर चले यात्री अपने-अपने जगहों पर खड़े होकर पहाड़ी पर देखने लगे तो कुछ ही देर में तेज आवाज और धुआ एवं आग की लपटें दिखाई देने लगी।
केदारनाथ की पहाड़ियों में यूं तो हेलीकॉप्टर की गूंज सामान्य बात है, किंतु तेज और करकराती आवाज घाटी में कम ही सुनने को मिलती है ऐसा किसी दुर्घटना का संकेत ही माना जाता रहा है या हेलीकॉप्टर में कोई बड़ी खराबी आने से ही ऐसा प्रतीत होता है। सुबह का समय होने के कारण यात्रा मार्ग में गरुड़चट्टी के सीधे सामने यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही हो रही थी। इसी बीच हेलीकॉप्टर के पहाड़ी पर टकराने की आवाज सुनते ही सभी चौंक गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मौसम खराब के बावजूद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और केदारनाथ से उड़ते ही गरुड़चट्टी की पहाड़ी पर टकरा गया। इस वक्त चारों को घना कोहरा लगा था। तेज टेंक फटने जैसी आवाज आई। स्थानीय लोगों के अनुसार आवाज सुनकर ऐसा लगा कि मानों कोई चीज तेजी से पहाड़ी पर लग गई है। कोहरा अधिक होने के कारण हेलीकॉप्टर तो नहीं दिखाई दिया किंतु कुछ ही देर में यहां आग और धुंए का गुब्बार दिखाई देने लगा। उस वक्त पैदल मार्ग पर हल्की बूंदा बांदी भी हो रही थी जबकि ऊपरी पहाड़ियों में कोहरा लगा था। हेलीकॉप्टर लगातार उड़ रहे थे। इसी बीच तेज आवाज सुनते ही यहां लोग जमा हो गए। कहा कि चॉपर क्रैश के बाद सभी तीर्थ यात्री बुरी तरह से सहम गए थे। तीर्थ यात्रियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी कामना की थी, लेकिन हादसे में सभी की मौत हो गई।