बीएचईएल के अस्पताल परिसर में आ धमका हाथी
हरिद्वार,राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क से सटे बीएचईएल के मुख्य चिकित्सालय परिसर में शनिवार शाम के समय टस्कर हाथी आ धमका। टस्कर हाथी अस्पताल की टूटी बाउंड्री से घुस कर अस्पताल परिसर में पहुंच गया। परिसर में हाथी की दस्तक से मरीजों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर परिसर में चहलकदमी करने का बाद हाथी वापस जंगल में लौट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई। रेंजर विपिन डिमरी ने बताया कि हाथी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।