ब्लॉक कमेटियों ने नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट

ब्लॉक कमेटियों ने नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट

उत्तरकाशी,  सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में जनपद के अधिकारी लापरवाह बने हैं। यहां जिला पंचायत की ओर से विधायक निधि से कराए गए कार्यों में अनियमितता मिली थी जिसकी जांच के लिए सीडीओ ने दो माह पूर्व प्रत्येक ब्लॉक में कमेटी गठित की थी। आज तक किसी भी कमेटी ने जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है जबकि सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे।
वर्ष 2012 से 17 तक की विधायक निधि के कार्यों को लेकर जिला पंचायत विवादों में है। जिला पंचायत करीब 90 लाख की धनराशि के विकास कार्यों की स्पष्ट जानकारी मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को नहीं दे पाया था। सीडीओ कार्यालय से इस संबंध में जिला पंचायत को 100 से अधिक पत्र भेज चुके हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ गौरव कुमार ने जिला पंचायत के तत्कालीन छह अभियंताओं को वसूली नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। तहसील प्रशासन से इन अभियंताओं को वसूली नोटिस भी जारी किए गए थे। साथ ही बीते अगस्त में जांच के लिए प्रत्येक विकास खंड में जांच कमेटी भी गठित की गई थी। जांच कमेटियों को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कमेटी गठित होने के दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जांच कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *