मूविन ने अपनी एक्सप्रेस एंड ऑफ डे सेवाओं का विस्तार 19 नए शहरों में किया
देहरादून, । यूपीएस और इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के बीच संयुक्त उपक्रम, मूविन एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड ने अपनी एक्सप्रेस एंड-ऑफ-डे सेवाओं का विस्तार 19 नए शहरों में करने की घोषणा की जिससे टियर 1 और टियर 2 शहरों में ज्यादा तीव्र ट्रांज़िट टाईम मिलेगा इस विस्तार के साथ मूविन एंड-ऑफ-डे सेवाओं का नेटवर्क 47 शहरों और 3,000 पिनकोड्स तक पहुँच गया है जिससे भारत में कमर्शियल उत्पादन और उपयोग के बड़े केंद्रों को सेवाएं मिल सकेंगीै
जेबी सिंह, निदेशक इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और मूविन के बोर्ड सदस्य ने कहा कि इन शहरों में हमारे विस्तार का निर्णय हमारे व्यवसाय की वृद्धि की ओर एक तर्कपूर्ण कदम था यह उन प्रमुख शहरों में काम करने की हमारी योजना के अनुरूप है जो भारत के अधिकांश बी2बी कॉमर्स वॉल्यूम का निर्माण करते हैं विस्तार के इस चरण में हमारे नेटवर्क में देश के कुछ सबसे महत्वपूर्ण बाजार शामिल हुए हैं जिससे हम टैक्सटाईल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी पेरिफेरल्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, हैल्थकेयर, और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर्स को अपनी सेवाएं दे सकेंगे हमारे ग्राहकों को हमारी उत्तम, सर्वश्रेष्ठ, और टेक्नोलॉजी पर आधारित एक्सप्रेस और स्टैंडर्ड प्रीमियम सेवाओं से व्यवसायिक लाभ मिल रहा है।’’
सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सामरिक व्यवसायिक साझेदार बनना और उन्हें पूर्णत अनुमानयोग्य एक दिन में और समयबद्ध डिलीवरी प्रदान करना है। हम क्षेत्रीय केंद्रों से संपर्क स्थापित करने के लिए 2023 की पहली तिमाही में 10 महत्वपूर्ण केंद्र स्थापित करने की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सुगम सेवा प्रदान करने की हमारी क्षमताएं मजबूत होंगी।’’
ऑपरेशंस के विस्तार के इस नए चरण ने टेक-संचालित इनोवेशंस की मदद से मूविन की सेवाओं को मेट्रो एवं टियर1 और टियर2 शहरों में पहुँचा दिया है, ताकि लगातार बढ़ते बी2बी लॉजिस्टिक्स स्पेस में ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सके। जिन 19 शहरों में विस्तार किया गया है, उनमें इलाहाबाद, औरंगाबाद, बागडोगरा, बेलगाम, देहरादून, गुवाहाटी, हुबली, जोधपुर, कोल्हापुर, मदुरई, मैसूर, नागपुर, राजमंड्री, राजकोट, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, उदयपुर, और वाराणसी शामिल हैं। जिन 28 शहरों में पहले से सेवाएं मौजूद हैं, उनमें अहमदाबाद, अमृतसर, बड़ोदा, बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचिन, कोयम्बटूर, दिल्ली-एनसीआर, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जलंधर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मंगलोर, मुंबई, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, सूरत, विजयवाडा, और विशाखापट्नम शामिल हैं।