बच्चे की मौत का मामला गरमाया
-नेपाली नागरिकों ने पिथौरागढ़ जिले के दार्चुला में सीमा के पास किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़, सात दिन पूर्व भारत में सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी से छिटककर नेपाल में गिरे पत्थर की चपेट में आकर बच्चे की मौत का मामला गुरुवार को फिर गरमा गया। गुरुवार को नेपाली नागरिकों ने पिथौरागढ़ जिले के दार्चुला में सीमा के पास प्रदर्शन किया। साथ ही धारचूला-व्यास सड़क निर्माण को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी।
हालांकि, इस मामले में घटना के दूसरे दिन ही भारत में सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने दार्चूला नेपाल के विधायक और मृतक बच्चे के परिजनों से समझौते के बाद 10 लाख मुआवजा दिया था। कहा जा रहा है कि नेपाल में पूर्व पीएम ओली के 9 नवंबर को संभावित दार्चुला दौरे के कार्यक्रम को देखते हुए कुछ राजनीतिक दल विवाद को हवा दे रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक दार्चुला में सीमा के करीब एकित्रत हुए।
उन्होंने न सिर्फ धारचूला-व्यास सड़क निर्माण को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी बल्कि भारत की तरफ पथराव भी किया। इन लोगों ने चार घंटे तक मार्ग को अवरुद्ध रखा। दार्चुला नेपाल के डीएम दीर्घराज उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नेपाल और भारत के प्रशासनिक अधिकारी आपसी बातचीत से इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि भारतीय प्रशासन ने इस तरह की जानकारी से इनकार किया है।